PM मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो की द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा, दोनों देशों के बीच साइन हुए 15 समझौते

By स्वाति सिंह | Updated: January 25, 2020 14:01 IST2020-01-25T13:44:20+5:302020-01-25T14:01:40+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के बीच बातचीत में दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश के अहम क्षेत्रों, ऊर्जा, रक्षा तथा सुरक्षा, औषधि तथा वैज्ञानिक शोध में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया।

PM Modi and Brazilian President Bolsonaro discuss deepening bilateral ties, 15 agreements signed between the two countries | PM मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो की द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा, दोनों देशों के बीच साइन हुए 15 समझौते

दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए करीब 15 समझौतों पर दस्तखत हुए।

Highlightsबोलसोनारो 24-27 जनवरी तक भारत की यात्रा पर हैं26 जनवरी को भारत के 71वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने भारत और ब्राजील के बीच कूटनीतिक संबंधों में नयी गति पैदा करने के उद्देश्य से शनिवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बातचीत में दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश के अहम क्षेत्रों, ऊर्जा, रक्षा तथा सुरक्षा, औषधि तथा वैज्ञानिक शोध में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया। दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए करीब 15 समझौतों पर दस्तखत हुए। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बोलसोनारो से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। 

इसके बाद शनिवार को ही जेयर बोलसोनारो ने कहा 'हमने सिर्फ 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही द्विपक्षीय संबंधों पर काम करते हुए हमने (भारत और ब्राजील) संबंधों को और मजबूत किया है।' वहीं, पीएम मोदी ने इस दौरान कहा 'कल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में आप भारत की विविधता का गवाह बनेंगे। ब्राज़ील एक ऐसा देश है जो कई त्योहारों को धूम-धाम से मनाता है। भारत के निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए मैं (ब्राजील के राष्ट्रपति) आपका धन्यवाद करता हूं।

बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया कि बोलासोनारो की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग के लिए ‘‘नए अवसर’’ पैदा होंगे। ब्राजील के राष्ट्रपति का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया। बोलसोनारो शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। उसके साथ उनकी बेटी लौरा बोलसोनारो, बहू लैटीसिया फिर्मो, आठ मंत्री, ब्राजील की संसद के चार सदस्य और बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आया है।

 बोलसोनारो 24-27 जनवरी तक भारत की यात्रा पर हैं और वह 26 जनवरी को भारत के 71वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि हैं। लातिन अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील के साथ भारत के संबंध पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगाढ़ हुए हैं। ब्राजील की आबादी 21 करोड़ और अर्थव्यवस्था 1,800 अरब डॉलर है। बोलसोनारो की यह भारत की पहली यात्रा है।

Web Title: PM Modi and Brazilian President Bolsonaro discuss deepening bilateral ties, 15 agreements signed between the two countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे