पीएम मोदी, अमित शाह ने हिन्दी दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

By स्वाति सिंह | Published: September 14, 2020 09:02 AM2020-09-14T09:02:35+5:302020-09-14T09:03:17+5:30

14 सितंबर 1953 को पहली बार देश में हिंदी दिवस मनाया गया था। हिंदी केवल हमारी मातृभाषा या राष्ट्रभाषा ही नहीं अपितु यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है।

PM Modi, Amit Shah greet the countrymen on Hindi Diwas | पीएम मोदी, अमित शाह ने हिन्दी दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

PM नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी है।

Highlightsहर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी भारत की 22 भाषाओं में से एक है।

नई दिल्ली: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने लिखा, 'हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन।'

अमित शाह ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं इसके सशक्तिकरण में योगदान देने वाले सभी महानुभावों को नमन करता हूँ और देशवासियों से यह आवाहन भी करता हूँ कि अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग कर उनके संरक्षण व संवर्धन में अपना योगदान देने का संकल्प लें। हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'हिंदी भारतीय संस्कृति का अटूट अंग है। स्वतंत्रता संग्राम के समय से यह राष्ट्रीय एकता और अस्मिता का प्रभावी व शक्तिशाली माध्यम रही है। हिंदी की सबसे बड़ी शक्ति इसकी वैज्ञानिकता, मौलिकता और सरलता है। मोदी सरकार की नयी शिक्षा नीति से हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का समांतर विकास होगा।'

अमित शाह ने आगे लिखा, 'एक देश की पहचान उसकी सीमा व भूगोल से होती है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी पहचान उसकी भाषा है। भारत की विभिन्न भाषाएं व बोलियां उसकी शक्ति भी हैं और उसकी एकता का प्रतीक भी। सांस्कृतिक व भाषाई विविधता से भरे भारत में ‘हिंदी’ सदियों से पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है।'

मालूम हो कि हिंदी भारत की 22 भाषाओं में से एक है। अधिकतर भारतीय हिंदी को बोलते और समझते हैं। उत्तर भारत के राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में हिंदी बोली और समझी जाती है।

Web Title: PM Modi, Amit Shah greet the countrymen on Hindi Diwas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे