प्रधानमंत्री ने विदेश नीति को फोटो खिंचवाने के अवसर मात्र तक सीमित कर दिया है: कांग्रेस

By भाषा | Updated: September 23, 2021 22:32 IST2021-09-23T22:32:33+5:302021-09-23T22:32:33+5:30

PM has reduced foreign policy to mere photography opportunities: Congress | प्रधानमंत्री ने विदेश नीति को फोटो खिंचवाने के अवसर मात्र तक सीमित कर दिया है: कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने विदेश नीति को फोटो खिंचवाने के अवसर मात्र तक सीमित कर दिया है: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 23 सितंबर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी ने भारत की विदेश नीति को फोटो खिंचवाने के अवसर तक सीमित कर दिया है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जब विदेश जाते हैं, तो भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं होते हैं, वह देश के प्रधानमंत्री होते हैं। उनको देश का सिर ऊंचा करना चाहिए। उनको भारत के हितों की, हमारे सामरिक हितों की बातें करनी चाहिए। लेकिन मोदी जी ने विदेश नीति को फोटो खिंचवाने तक सीमित कर दिया है।’’

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘विदेश नीति सिर्फ गले लगना नहीं होती है। कूटनीति या विदेश नीति का मतलब यह है कि भारत के हितों को कैसे सर्वोपरि रखा जाए। लेकिन चाहे वो अफगानिस्तान हो, चाहे वो रुस हो, चाहे चीन हो, चाहे वो अमेरिका हो, हमारे हितों को सर्वोपरि रखकर आज बात नहीं हो रही है।’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक समेत उनके कई कार्यक्रम हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM has reduced foreign policy to mere photography opportunities: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे