प्रधानमंत्री ने गोवा के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी
By भाषा | Updated: May 30, 2021 18:53 IST2021-05-30T18:53:46+5:302021-05-30T18:53:46+5:30

प्रधानमंत्री ने गोवा के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी
नयी दिल्ली, 30 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘गोवा के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई। कामना करता हूं कि राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छुए। गोवा के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की मैं कामना करता हूं।’’
गोवा को 30 मई 1987 को राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था। इससे पहले वह केंद्र शासित प्रदेश गोवा, दमन और दीव का हिस्सा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।