आषाढ़ी बीज के मौके पर प्रधानमंत्री ने कच्छी समुदाय को बधाई दी
By भाषा | Updated: July 12, 2021 14:47 IST2021-07-12T14:47:47+5:302021-07-12T14:47:47+5:30

आषाढ़ी बीज के मौके पर प्रधानमंत्री ने कच्छी समुदाय को बधाई दी
नयी दिल्ली, 12 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कच्छी नव वर्ष ‘‘आषाढ़ी बीज’’ के मौके पर कच्छी समुदाय के लोगों को बधाई दी। यह हिंदू नव वर्ष गुजरात के कच्छ क्षेत्र में कच्छी समुदाय द्वारा मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री ने गुजराती में किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘‘कच्छ के नव वर्ष आषाढ़ी बीज पर कच्छ के भाई-बहनों को मेरी लाख-लाख शुभकामनायें। भारत और विदेश में रहकर कच्छ की पारंपरिक कलाओं और संस्कृति को कायम रखने वाले कच्छ मजबूत भाई-बहनों को मेरी राम-राम।”
कच्छी नया साल आषाढ़ी बीज के अवसर पर मनाया जाता है। इसे बारिश की शुरुआत के रूप में भी देखा जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।