कर्नाटक चुनाव पर AAP की नजर! बेंगलुरु में केजरीवाल ने कहा- पीएम ने मुझे 'ईमानदार मुख्यमंत्री' का सर्टिफिकेट दिया है
By रुस्तम राणा | Updated: April 21, 2022 16:54 IST2022-04-21T16:50:22+5:302022-04-21T16:54:31+5:30
गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी कर्नाटक चुनाव को लेकर बेंगलुरु पहुंचे।

कर्नाटक चुनाव पर AAP की नजर! बेंगलुरु में केजरीवाल ने कहा- पीएम ने मुझे 'ईमानदार मुख्यमंत्री' का सर्टिफिकेट दिया है
बेंगलुरु : आम आदमी पार्टी पूरे भारत में अपना विस्तार कर रही है। उत्तर भारत के बाद अब दक्षिण भारत में भी AAP की नजरें हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी कर्नाटक चुनाव को लेकर बेंगलुरु पहुंचे। जहां उन्होंने यह बताया कि उन्होंने दिल्ली के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली को लेकर क्या-क्या किया।
सीबीआई रेड का जिक्र करते हुए ईमानदार मुख्यमंत्री होने की बात कही
इस दौरान उन्होंने अपने घर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की रेड का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ईमानदार मुख्यमंत्री का प्रमाण-पत्र दिया है। केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने सीबीआई से मेरे आवास पर छापा मरवाया, अधिकारी मेरे बेडरूम में घुस गए लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला, आखिरकार पीएम ने मुझे 'ईमानदार' सीएम का सर्टिफिकेट दे दिया है। हमारी ईमानदार सरकार है, पहले हमने दिल्ली में उसके बाद पंजाब में सरकार बनाई है। अब हम कर्नाटक में सरकार बनाएंगे।
PM made the CBI raid my residence, officials entered my bedroom but they couldn't find anything, eventually, PM gave me the certificate of 'imandaar' CM. Ours is honest govt, we made it in Delhi then in Punjab now we'll form govt in Karnataka: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/l7qK06DJmj
— ANI (@ANI) April 21, 2022
बेंगलुरु में बताया AAP ने दिल्लीवालों के लिए क्या-क्या किया
इससे पहले अपनी दिल्ली सरकार की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने जनता से कहा कि इस साल 4 लाख छात्रों ने प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। दिल्ली में 2 करोड़ लोगों को मुफ्त ईलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा, पहले 8 घंटे बिजली कटती थी, अब जीरो बिल पर लोगों को 24 घटे बिजली मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के साथ भी बैठक की।