बेलगावी में मकान ढहने से मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 16:21 IST2021-10-07T16:21:57+5:302021-10-07T16:21:57+5:30

PM condoles those killed in house collapse in Belagavi | बेलगावी में मकान ढहने से मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

बेलगावी में मकान ढहने से मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

बेंगलुरु, सात अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले में मकान ढहने से लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

बेलगावी जिले में बुधवार को भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया था जिससे उसमें रहने वाले एक परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि दो ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से दो आठ वर्ष की लड़कियां थीं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, “कर्नाटक के बेलगावी में घर ढहने से हुई जीवन की क्षति दुखद है। दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे।”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM condoles those killed in house collapse in Belagavi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे