प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में विकास की प्रक्रिया को तेज किया : ठाकुर

By भाषा | Published: December 16, 2020 12:20 AM2020-12-16T00:20:29+5:302020-12-16T00:20:29+5:30

PM accelerates the process of development in Jammu and Kashmir: Thakur | प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में विकास की प्रक्रिया को तेज किया : ठाकुर

प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में विकास की प्रक्रिया को तेज किया : ठाकुर

जम्मू, 15 दिसंबर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए अपनी रणनीति में जम्मू-कश्मीर को प्राथमिकता वाला क्षेत्र बनाया है और केंद्र शासित प्रदेश में विकास की गति को तेज किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जल्दी ही एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा और युवाओं के लिए शैक्षिक अवसरों में वृद्धि होगी।

ठाकुर ने जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए अपनी रणनीति में जम्मू कश्मीर को एक प्रमुख प्राथमिकता वाला क्षेत्र बनाया है। उन्होंने न केवल क्षेत्र के विकास में विशेष दिलचस्पी ली है, बल्कि विकास की गति को काफी तेज कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व सामाजिक कल्याण को मजबूत बनाने तथा लोगों के जीवन और आजीविका को सुरक्षित करने से लेकर व्यक्तिगत लोकतांत्रिक अधिकारों को सुनिश्चित करने एवं निवेश के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करने पर जोर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM accelerates the process of development in Jammu and Kashmir: Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे