भोपाल के दामखेड़ा में खेल परिसर बनाने की योजना

By भाषा | Updated: December 24, 2021 19:40 IST2021-12-24T19:40:08+5:302021-12-24T19:40:08+5:30

Plan to build a sports complex in Damkheda, Bhopal | भोपाल के दामखेड़ा में खेल परिसर बनाने की योजना

भोपाल के दामखेड़ा में खेल परिसर बनाने की योजना

भोपाल, 24 दिसंबर मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अपने विभाग को उपलब्ध जमीन पर खेल परिसर बनाने की योजना बनाने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि भोपाल के कोलार क्षेत्र के दामखेड़ा का दौरा करने के बाद सिलावट ने कहा कि उनका विभाग आठ करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से एक खेल परिसर का निर्माण करेगा।

उन्होंने बताया कि सिलावट, स्थानीय भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रस्तावित स्थल का दौरा किया। यह खेल परिसर आठ एकड़ जमीन पर प्रस्तावित है। इसमें बैडमिंटन, तैराकी, बास्केटबॉल, आउटडोर और इंडोर खेलों की सुविधा होगी। इससे रोजगार भी पैदा होगा।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित परिसर का थ्री डी मानचित्र शीघ्र बनाया जाएगा और एक पखवाड़े में इसके लिए कार्य योजना पेश की जाएगी।

प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने आगे कहा, ‘‘ सिलावट ने अधिकारियों को अन्य क्षेत्रों में इसी तरह की सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाने का निर्देश दिया है क्योंकि विभाग के पास भोपाल में कई स्थानों पर जमीन उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plan to build a sports complex in Damkheda, Bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे