तीन महीने में सभी वयस्कों के टीकाकरण के लिए योजना तैयार : केजरीवाल

By भाषा | Published: April 29, 2021 07:28 PM2021-04-29T19:28:27+5:302021-04-29T19:28:27+5:30

Plan for vaccination of all adults in three months ready: Kejriwal | तीन महीने में सभी वयस्कों के टीकाकरण के लिए योजना तैयार : केजरीवाल

तीन महीने में सभी वयस्कों के टीकाकरण के लिए योजना तैयार : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अगले तीन महीनों के अंदर यहां सभी वयस्कों को कोरोना वायरस के टीके लगाने के लिए एक योजना तैयार की गयी है।

केजरीवाल ने कहा कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की जाएगी और पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में टीकाकरण अभियान के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक की। अगले तीन महीनों में 18 साल से ऊपर सभी लोगों के टीकाकरण की योजना तैयार की। हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण केंद्र स्थापित करेंगे। सभी पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए।’’

इससे पहले दिन में, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए "टीके नहीं हैं" तथा टीके खरीदने के लिए निर्माताओं को आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने हालांकि कहा कि इस श्रेणी के लोगों के टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plan for vaccination of all adults in three months ready: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे