लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, प्रशासन ने 72 लोगों को किया क्वारंटाइन

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 16, 2020 09:02 IST

दिल्लीः जिला मजिस्ट्रेट (दक्षिणी दिल्ली) बी एम मिश्रा का कहना है कि अभी तक क्वारंटाइन किए गए 72 लोगों में से किसी का भी परीक्षण नहीं किया गया है। सभी को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है और यदि उनमें लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका परीक्षण किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया।हौज खास और मालवीय नगर सहित दक्षिण दिल्ली में प्रशासन ने 72 लोगों को क्वारंटाइन किया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद हौज खास और मालवीय नगर सहित दक्षिण दिल्ली में प्रशासन ने 72 लोगों को क्वारंटाइन किया है। इन सभी लोगों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि इनकी अभी तक जांच नहीं की गई है। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला मजिस्ट्रेट (दक्षिणी दिल्ली) बी एम मिश्रा का कहना है कि अभी तक क्वारंटाइन किए गए 72 लोगों में से किसी का भी परीक्षण नहीं किया गया है। सभी को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है और यदि उनमें लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका परीक्षण किया जाएगा।

बताया गया है कि पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी पर था और वह पिछले सप्ताह कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है। अधिकारियों का कहना है वह पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल गया था और वहां उसके संक्रमित होने के लक्षण दिखाई दिए। लॉकडाउन के दौरान भोजन और किराने के सामान की होम डिलीवरी को अनुमति है। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन ज्यादा सख्त है और वहां किसी को भी अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में सभी को आवश्यक वस्तुएं उनके दरवाजे पर पहुंचाई जा रही हैं।

बता दें, दिल्ली में कोरोना वायरस के बुधवार को 17 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 1578 पहुंच गई। इसके अलावा दो और लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या 32 हो गई है। कुल मामलें में से 1080 वे मरीज हैं जिन्हें विशेष अभियान के जरिए केंद्रों में लाया गया था। सरकार ने मार्च में दिल्ली के निमाजुद्दीन इलाके में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित लोगों को पृथकवास में भेजने के लिए उपाय किए थे। 

दिल्ली में मंगलवार रात तक जानलेवा संक्रमण के 1561 मामले थे और 30 लोगों की मौत हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि 1578 मरीजों में से 40 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई है जबकि एक देश से बाहर चला गया है। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियादिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास