151 ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने के बाद अब रेलवे स्टेशनों की बारी, स्टेशन को प्राइवेट कंपनी के हाथों में देने की बन रही है योजना

By भाषा | Updated: July 21, 2020 01:42 IST2020-07-21T01:41:38+5:302020-07-21T01:42:50+5:30

केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘सरकार की रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने की योजना है। उसके बाद इन्हें नीलामी के जरिये निजी क्षेत्र के हाथों सौंपा जायेगा।’’

Piyush Goyal said that the railway stations are now ready to be given in the hands of private companies; | 151 ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने के बाद अब रेलवे स्टेशनों की बारी, स्टेशन को प्राइवेट कंपनी के हाथों में देने की बन रही है योजना

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsकेन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि माल गलियारा परियोजना पर काम को तेज करने की जरूरत है।केन्द्र सरकार अब रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर उन्हें निजी क्षेत्र को सौंपने की योजना बना रही है।इससे पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशभर में चलने वाली 150 से अधिक ट्रेनों को प्राइवेट कंपनियों के हाथ में सौंप चुकी हैं।

कोलकाता: देश में 151 यात्री गाड़ियों को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय करने के बाद केन्द्र सरकार अब रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर उन्हें निजी क्षेत्र को सौंपने की योजना बना रही है। यह काम नीलामी के जरिये किया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यह कहा।

मर्चेंट्स चैंबर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुये केन्द्रीय रेल मंत्री ने कहा कि रेलगाड़ियों के निजीकरण के लिये बोलियां ‘‘जारी हो चुकीं हैं और इनके लिये अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने की योजना है।

उसके बाद इन्हें नीलामी के जरिये निजी क्षेत्र के हाथों सौंपा जायेगा।’’ केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि माल गलियारा परियोजना पर काम को तेज करने की जरूरत है। कोविड-19 की वजह से इसमें देरी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘इस गलियारा के लिये पश्चिम बंगाल में जितनी जमीन की जरूरत है राज्य सरकार ने अभी तक वह परियोजना के लिये बनाये गये विशेष निकाय के हवाले नहीं की है।’’

रेल मंत्री ने कहा कि यदि राज्य सरकार इसे मंजूरी देती है तो कोलकाता में मेट्रो सेवायें शुरू हो जायेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में विमान सेवाओं और उपनगरीय रेल सेवाओं को अभह शुरू करने के खिलाफ हैं। यदि मेट्रो का परिचालन अभी फिर शुरू कर दिया तो चीजें (वायरस की स्थितित) हाथ से निकल जायेंगी।’’ 

Web Title: Piyush Goyal said that the railway stations are now ready to be given in the hands of private companies;

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे