पिलानी को मिला पहला ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र
By भाषा | Updated: September 7, 2021 21:57 IST2021-09-07T21:57:10+5:302021-09-07T21:57:10+5:30

पिलानी को मिला पहला ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र
नयी दिल्ली, सात सितंबर राजस्थान के पिलानी में पहले ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की स्थापना हुई। बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (बिट्स) के पूर्व छात्रों ने इसे स्थापित करवाया है।
संस्थान के 1970-75 के पूर्व छात्रों के दान से बने इस संयंत्र को पिलानी के बिड़ला सार्वजनिक अस्पताल में स्थापित किया गया है।
संयंत्र के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी उमरदीन खान ने कहा, "सरकार महामारी की अगली लहर से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है और पिलानी और उसके पड़ोसी शहरों में ऐसे ऑक्सीजन संयंत्रों को लगाने से मुश्किल समय में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।"
संस्थान के 1970-75 बैच के पूर्व छात्र अरुण कुमार ने कहा, "दूसरी लहर के दौरान, हमने ऑक्सीजन की कमी के कारण पिलानी के लोगों की दुर्दशा के बारे में सुना। इसलिए, हमने एक बैच के रूप में पिलानी को ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र दान करने का फैसला किया। अपने सपने को पूरा होते देख हम उम्मीद करते हैं कि अगले 10 से 15 साल तक पिलानी में ऑक्सीजन की कमी से किसी को परेशानी नहीं होगी।’’
संयंत्र के लिए प्रौद्योगिकी सबसे प्रतिष्ठित संयंत्र आपूर्तिकर्ता ऑक्सीमैट डेनमार्क द्वारा प्रदान की गई है।
कोर जनरेटर को ऑक्सीमैट से आयात किया गया है और पूरी परियोजना को एयरगैस प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।