PhonePe की सेवा बहाल, अब ICICI बैंक के साथ की साझेदारी

By भाषा | Updated: March 7, 2020 23:30 IST2020-03-07T23:30:37+5:302020-03-07T23:30:37+5:30

अभी तक कंपनी यस बैंक के साथ साझेदारी में लेनदेन की सेवा देती रही थी। यस बैंक के संकट में घिरने के बाद कंपनी के मंच पर शुक्रवार को यूपीआई माध्यम से लेनदेन में व्यवधान पैदा हुआ जिसके बाद कंपनी ने भुगतान सेवाओं के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।

PhonePe service restored, now partnership with ICICI Bank | PhonePe की सेवा बहाल, अब ICICI बैंक के साथ की साझेदारी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsडिजिटल भुगतान सेवा देने वाली कंपनी फोनपे ने शनिवार को सेवा बहाल होने की जानकारी दी। कंपनी ने अब देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।

डिजिटल भुगतान सेवा देने वाली कंपनी फोनपे ने शनिवार को सेवा बहाल होने की जानकारी दी। कंपनी ने अब देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।

अभी तक कंपनी यस बैंक के साथ साझेदारी में लेनदेन की सेवा देती रही थी। यस बैंक के संकट में घिरने के बाद कंपनी के मंच पर शुक्रवार को यूपीआई माध्यम से लेनदेन में व्यवधान पैदा हुआ जिसके बाद कंपनी ने भुगतान सेवाओं के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।

फोनपे के मुख्य कार्यकारी समीर निगम ने बहुत कम समय में उसकी सेवा बहाल करने में मदद के लिए आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम का धन्यवाद किया है। 

Web Title: PhonePe service restored, now partnership with ICICI Bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे