कर्नाटक में कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण शुरु

By भाषा | Updated: December 2, 2020 19:12 IST2020-12-02T19:12:21+5:302020-12-02T19:12:21+5:30

Phase III trial of covaxine begins in Karnataka | कर्नाटक में कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण शुरु

कर्नाटक में कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण शुरु

बेंगलुरु, दो दिसंबर कर्नाटक के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक कोविड-19 के टीके के वितरण के लिए पूरी तरह से तैयार है। कर्नाटक में बुधवार को भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए जा रहे कोवैक्सीन का तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू हुआ।

मंत्री ने कहा कि देश भर के 12 राज्यों के 25 केंद्रों पर क्लिनिकल परीक्षण होना राज्य के लिए गर्व की बात है।

वैदेही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में कोवैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षणों के शुरू होने के बारे में उनके कार्यालय ने कहा कि लोगों को परीक्षण अवधि के दौरान अफवाहों और गलत सूचनाओं से सावधान रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शिरकत की।

क्लिनट्रैक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और वैदेही अस्पताल ने साझेदारी में तीसरे चरण का परीक्षण शुरू किया है। यह टीका स्वयंसेवकों को दो खुराक में दिया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि पहली खुराक बुधवार को और दूसरी खुराक 30 दिसंबर को दी जाएगी।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा टीके की खोज के लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने कोविड इलाज मुफ्त में देने के लिए 300 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Phase III trial of covaxine begins in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे