दिल्ली के पांच सेंटर में शुरू हुआ तीसरे चरण का टीकाकरण, जानिए कहां-कहां हैं वैक्सीनेशन सेंटर

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 2, 2021 13:22 IST2021-05-02T13:22:12+5:302021-05-02T13:22:12+5:30

दिल्ली के पांच केंदों में वैक्सीनेशन अभियान फेज 3 शुरू किया गया, जिसमें 18-44 साल के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

phase 3 covid-19 vaccination drive start at five centre in delhi | दिल्ली के पांच सेंटर में शुरू हुआ तीसरे चरण का टीकाकरण, जानिए कहां-कहां हैं वैक्सीनेशन सेंटर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदिल्ली ने तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरूदिल्ली के चार निजी और एक सरकारी केंद्र में टीकाकरण शुरू 18-44 उम्र के लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस के तीसरे चरण का टीका अभियान शुरू हो चुका है । शहर के चार निजी और एक सरकारी क्लिनिक  में 18-44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी । 

दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी स्थित सरस्वती विहार क्लिनिक, जहां फेज 3 वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। वहां का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  वैक्सीनेशन फेज 3 का  केवल प्रतीकात्मक लॉन्च है क्योंकि अभी टीकाकरण केवल एक केंद्र  में शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमें पहले ही निर्माताओं से 4.5 लाख खुराक मिल चुकी है और अब हम उन्हें सभी जिलों में वितरित कर रहे हैं। 3 मई से हम दिल्ली में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे।

एचटी के छपी खबर के अनुसार , दिल्ली को अब तक कोवैक्सीन की 1,50,000 और कोविशील्ड की 3,00,000 डोज मिली है । 

कहां-कहां शुरू हुआ टीकाकरण

फेज 3 वैक्सीनेशन अभियान मैक्स अस्पताल के चार केंद्रों -शालीमार बाग, पटपड़गंज, पंचशील पार्क  और राजेंद्र प्लेस स्थित बीएलके अस्पताल शुरू हुआ है।

मैक्स अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार, 'लोग शनिवार को टीकाकरण अभियान के लिए बड़ी संख्या में आए थे।' हालांकि अपोलो अस्पताल ने कहा था कि वह शनिवार को टीकाकरण अभियान शुरू करेगा लेकिन फिलहाल अभी तक अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है ।

अपोलो में 3 या 4 मई से शुरू टीकाकरण 

अपोलो अस्पताल की ओर से  कहा गया कि हमारी टीम अस्पताल को CoWIN प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए काम कर रही है इसलिए यह अभियान संभवत 3 या 4 मई से शुरू होगा । वहीं फोर्टिस अस्पताल में रविवार को टीकाकरण के लिए स्लॉट सरकार के CoWIN प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा ।    

दिल्ली में फेज 3 वैक्सीनेशन अभियान 100 स्कूलों में शुरू होगा न कि सरकारी अस्पतालों में  । प्रत्येक स्थान पर पांच सेशन साइट यह अभियान चला जाएगा । प्रत्येक साइट में 150 डोज दिया जाएगा , जिससे प्रतिदिन कुल 75,000 डोज का अनुमान लगाया गया है । सरकार की योजना के अनुसार 7 मई तक स्कूलों की संख्या बढ़ाकर 274 करने का प्रयास किया जा रहा है । 

Web Title: phase 3 covid-19 vaccination drive start at five centre in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे