फाइजर का टीका कोरोना वायरस के ब्रिटेन में सामने आये नये स्वरूप से बचा सकता है: अध्ययन
By भाषा | Updated: January 8, 2021 21:50 IST2021-01-08T21:50:41+5:302021-01-08T21:50:41+5:30

फाइजर का टीका कोरोना वायरस के ब्रिटेन में सामने आये नये स्वरूप से बचा सकता है: अध्ययन
नयी दिल्ली, आठ जनवरी वैज्ञानिकों को ऐसे प्रमाण मिले हैं कि अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर और जर्मन बायोटेक कंपनी बायोएनटेक द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोविड-19 का टीका नोवेल कोरोना वायरस के उस नये स्वरूप से बचा सकता है जो ब्रिटेन में सामने आया है और जिसके मामले भारत समेत दुनिया के अनेक हिस्सों में मिले हैं।
अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय की मेडिकल शाखा के वैज्ञानिकों ने फाइजर-बायोएनटेक का टीका लगवाने वाले 20 लोगों के रक्त में सीरम की कोरोना वायरस के नये स्वरूप को समाप्त करने की क्षमता का परीक्षण किया।
वैज्ञानिकों ने अध्ययन में कहा, ‘‘ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में सामने आये सार्स-सीओवी-2 के तेजी से फैल रहे स्वरूपों में स्पाइक एन501वाई होता है जो प्रमुख चिंता का विषय है ।’’
जब अनुसंधानकर्ताओं ने फाइजर-बायोएनटेक का टीका लगवाने वाले 20 लोगों के सीरम की जांच की तो पता चला कि वे कोरोना वायरस के नये उत्परिवर्तित स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।