फाइजर ने भी पंजाब को टीके की सीधी आपूर्ति करने से इनकार किया

By भाषा | Updated: May 24, 2021 20:32 IST2021-05-24T20:32:28+5:302021-05-24T20:32:28+5:30

Pfizer also refused to directly supply vaccines to Punjab | फाइजर ने भी पंजाब को टीके की सीधी आपूर्ति करने से इनकार किया

फाइजर ने भी पंजाब को टीके की सीधी आपूर्ति करने से इनकार किया

चंडीगढ़, 24 मई मॉडर्ना के बाद फाइजर ने भी पंजाब सरकार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की सीधी आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने कहा कि वह केवल केंद्र सरकार के साथ करार करेगी।

राज्य के अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि अमेरिकी टीका निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कंपनी की नीति का हवाला देते हुए पंजाब को सीधे टीके की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि कंपनी का कहना है कि वह भारत सरकार से करार करेगी न कि किसी निजी पक्ष या राज्य से।

टीकाकरण के लिए पंजाब के नोडल अधिकारी और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी विकास गर्ग ने सोमवार को कहा कि फाइजर ने राज्य को दिए जवाब में कहा, ‘‘ फाइजर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने हेतु दुनियाभर की संघीय सरकारों के साथ काम कर रही है।’’

गर्ग ने कहा कि अब राज्य सरकार जॉनसन ऐंड जॉनसन और स्पूतनिक-Vके निर्माताओं से सकारत्मक जवाब की उम्मीद कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश पर सभी निर्माताओं से कोविड टीके की सीधी खरीद के लिए संपर्क किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pfizer also refused to directly supply vaccines to Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे