केरल में ईडी के छापे के दौरान पीएफआई कार्यकर्ताओं ने बाधा डाला, मामला दर्ज

By भाषा | Published: December 8, 2021 08:56 PM2021-12-08T20:56:26+5:302021-12-08T20:56:26+5:30

PFI activists obstruct during ED's raid in Kerala, case registered | केरल में ईडी के छापे के दौरान पीएफआई कार्यकर्ताओं ने बाधा डाला, मामला दर्ज

केरल में ईडी के छापे के दौरान पीएफआई कार्यकर्ताओं ने बाधा डाला, मामला दर्ज

कोच्चि, आठ दिसंबर पुलिस ने बुधवार को बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेता के परिसर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के दौरान वहां कथित रूप से बाधा खड़ी करने और हंगामा करने को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, एर्नाकुलम जिले के मुवात्तुपुझा में पीएफआई के करीब 100 कार्यकर्ता अपने नेता के घर के आगे जमा हो गए और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उस दौरान एजेंसी की टीम तलाशी ले रही थी।

उन्होंने बताया कि पीएफआई नेता के घर के बाहर पुलिस तैनात थी लेकिन कार्यकर्ताओं ने छापे के खिलाफ अपने प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों को धक्का देकर वहां से हटा दिया।

अधिकारियों को उनका काम करने से रोकने और ईडी जिस परिसर में छापा मार रहा था उसके बारा प्रदर्शन करने को लेकर पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ईडी के अधिकारियों ने पीएफआई से जुड़े कम से कम और तीन परिसरों पर छापा मारा।

कन्नूर और मलप्पुरम सहित अन्य जिलों से मिली सूचना के अनुसार, पीएफआई के कार्यकर्ता परिसरों के बाहर जमा हो गए और केन्द्रीय एजेंसी का उपयोग करके उनके नेतृत्व को परेशान करने का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

छापों की आलोचना करते हुए पीएफआई ने एक बयान जारी करके कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि ‘‘पॉपुलर फ्रंट को परेशान करने और उसे निशाना बनाने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जाएगी।’’

संगठन के महासचिव अनीस अहमद ने फेसबुक पेज पर पोस्ट एक वीडियेा में कहा, ‘‘पीएफआई को निशाना बनाने के लिए भाजपा केन्द्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रही है।’’

केरल में भाजपा ने इन आरोपों तक तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PFI activists obstruct during ED's raid in Kerala, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे