पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि: युवा कांग्रेस का स्मृति ईरानी के आवास के बाहर प्रदर्शन

By भाषा | Updated: February 27, 2021 17:38 IST2021-02-27T17:38:19+5:302021-02-27T17:38:19+5:30

Petroleum prices rise: Youth Congress performs outside Smriti Irani's residence | पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि: युवा कांग्रेस का स्मृति ईरानी के आवास के बाहर प्रदर्शन

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि: युवा कांग्रेस का स्मृति ईरानी के आवास के बाहर प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 27 फरवरी भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में वृद्धि के खिलाफ शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार से तुरंत बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि स्मृति ईरानी जब विपक्ष में थीं तब पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में पांच रुपये की वृद्धि होने पर भी सड़क पर आ जाती थीं लेकिन आज वह देशभर में व्याप्त चारों ओर महंगाई को लेकर ‘पूरी तरह से चुप’ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आज युवा कांग्रेस उन्हें नींद से जगाने की कोशिश कर रहा है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार गई है जबकि डीजल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गये हैं, रसोई गैस की कीमतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।’’

श्रीनिवास ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि खुली लूट के बावजूद भाजपा सरकार दूसरों पर दोष मढ़ने का प्रयास कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि सर्दी खत्म होने पर ईंधन के दाम में कमी आने का पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान ‘बेकूफाना’ है। श्रीनिवास ने प्रधान के इस्तीफे की भी मांग की।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी (नरेंद्र मोदी) और उनके मंत्रियों को ‘अच्छे दिन’ के वादे की वजह से चुना था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी एवं उनकी सरकार ने उस भरोसे को तोड़ दिया। किसान, युवा, मजदूर, कारोबारी और महिलाएं महंगाई से बुरी तरह से प्रभावित हैं। आरएसएस और भाजपा का जन विरोधी एवं देश विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petroleum prices rise: Youth Congress performs outside Smriti Irani's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे