ओडिशा में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार

By भाषा | Updated: July 2, 2021 21:31 IST2021-07-02T21:31:09+5:302021-07-02T21:31:09+5:30

Petrol price crosses Rs 100 per liter in Odisha | ओडिशा में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार

ओडिशा में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार

भुवनेश्वर, दो जुलाई ओडिशा के विभिन्न जिलों में पेट्रोल की कीमतें शुक्रवार को 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गईं।

पेट्रोल की कीमतों में हुई ताजा वृद्धि के बाद राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमत 100.01 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है और वह 97.25 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

इसके बाद कटक में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.3 रुपये पहुंच गयी है। संबलपुर, बोलांगीर, सुंदरगढ़ और रायगढ़ समेत 20 जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गयी है।

आदिवासी बहुल मलकानगिरी जिले में पेट्रोल की कीमत 105.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है जोकि राज्य में सबसे अधिक है। वहीं कोरापुट में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 102 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने बसों का किराया भी बढ़ा दिया है। साधारण और एक्सप्रेस बसों का किराया चार पैसे बढ़ाकर क्रमश: 80 पैसे प्रति किमी और 93 पैसे प्रति किमी कर दिया गया है। डीलक्स और एसी डीलक्स बसों का किराया आठ पैसे बढ़ाकर 1.29 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है जबकि सुपर-प्रीमियम बसों का किराया 12 पैसे बढ़कर 2.44 रुपये प्रति किमी हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol price crosses Rs 100 per liter in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे