Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, दिल्ली में पेट्रोल के भाव सबसे कम, जानें कहां और क्या है आज के रेट

By आकाश चौरसिया | Published: March 19, 2024 11:15 AM2024-03-19T11:15:11+5:302024-03-19T11:41:33+5:30

Petrol Diesel Rates Today: तेल कंपनियों ने आज फिर से एक बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कीमतों की समीक्षा कर तेल की कीमतें अपडेट की हैं। इसके साथ 19 मार्च, 2024 में पेट्रोल और डीजल के भाव में थोड़ा फेरबदल हुआ।

Petrol-Diesel prices lowest petrol price in Delhi know what are today's rates in metro cities | Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, दिल्ली में पेट्रोल के भाव सबसे कम, जानें कहां और क्या है आज के रेट

फाइल फोटो

HighlightsPetrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के रेट में अपडेट दिएPetrol Diesel Rate Today: कंपनियों ने दिल्ली में रेट में आमूल-चूल परिवर्तन किएPetrol Diesel Price Today: देश के विभिन्न मेट्रो शहरों के नए रेट को क्रमवार जानिए

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज फिर से एक बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कीमतों की समीक्षा कर तेल की कीमतें अपडेट की हैं। इसके साथ 19 मार्च, 2024 में पेट्रोल और डीजल के भाव में थोड़ा फेरबदल हुआ। वहीं, केंद्र सरकार ने भी पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। ऐसे में मेट्रो शहर में रेट जानना भी जरुरी हो जाता है। 

आइए जानते हैं देश के विभिन्न मेट्रो शहरों के नए रेट किस कीमत पर कारोबार कर रहे हैं। इस क्रम में पहले नई दिल्ली के बारे में बात करते हैं, जहां पेट्रोल प्रति लीटर 94.72 रुपए, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए, कोलकाता में 103.94 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए प्रचिल लीटर मिल रही। 

पेट्रोल के साथ डीजल के भाव में कमी आई है और मेट्रो शहर में शामिल मुंबई में डीजल का रेट प्रति लीटर 92.15 रुपए पर मिल रहा, कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 प्रति लीटर, चेन्नई में डीजल के भाव 92.34 रुपए प्रति लीटर और दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर मिलने की संभावना जताई है। 

हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनी हर दिन 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी कर नए अपडेट देती है। ये कीमतें  अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रू़ड ऑयल के दाम पर निर्भर करता है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है। ब्रेंट क्रूड के भाव 86.71 डॉलर प्रति बैरल हुए, जबकि डबल्यूटीआई क्रूड के 82.54 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर पहुंच गया है। इनके साथ भारत की तेल कंपनियों ने मंगलवार को सभी महानगरों में मिल रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनाई हुई हैं। लखनऊ में प्रति लीटर 94.65 रुपए, पणजी में पेट्रोल प्रति लीटर 95.40 रुपए के हिसाब से ग्राहकों को मिल रहा।

Web Title: Petrol-Diesel prices lowest petrol price in Delhi know what are today's rates in metro cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे