पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती जारी, जानें 3 नवंबर को आपके शहर का रेट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 3, 2018 08:05 IST2018-11-03T08:05:23+5:302018-11-03T08:05:23+5:30

Petrol & Diesel Price Today's (03-Nov) Updates in Hindi: शनिवार (3 नवंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर कटौती दी गई। इंडियन ऑयल के मुताबिक आज पेट्रोल 78.99 रुपये प्रति लीटर (19 पैसे की कटौती) और डीजल 73.53 रुपये प्रति लीटर (11 पैसे की कटौती) बिक रहा है।

Petrol Diesel price today, latest price updates 3 November rates | पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती जारी, जानें 3 नवंबर को आपके शहर का रेट

फाइल फोटो

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतें घटी हैं। शनिवार (3 नवंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर कटौती दी गई। इंडियन ऑयल के मुताबिक आज पेट्रोल 78.99 रुपये प्रति लीटर (19 पैसे की कटौती) और डीजल 73.53 रुपये प्रति लीटर (11 पैसे की कटौती) बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 84.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।  ये कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हैं। बता दें कि पिछले 16 दिनों में पेट्रोल का भाव करीब साढ़े तीन रुपये और डीजल का भाव करीब दो रुपए प्रति लीटर घट गया है।

इससे कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार (2 नवंबर) को भी जारी रहा था। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 79.18 रुपये प्रति लीटर (19 पैसे की कटौती) की दर से बिका, वहीं डीजल की कीमत 73.64 रुपये प्रति लीटर (14 पैसे की कटौती) रही। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 84.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.18 रुपये प्रति लीटर बिका।

भारत के अन्य शहरों का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।


पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी जिसके बाद कर्इ राज्यों ने वैट में कटौती की गई थी। इसका असर यह हुआ कि देशभर में पेट्रोल और डीजल 2.50 रु. से 5 रु. तक सस्ता हुआ था। कुल मिलाकर पेट्रोल और डीजल की मार झेल रही जनता के लिए पिछले कुछ दिन राहत भरे रहे हैं।

English summary :
Petrol & Diesel Price Today's (03-Nov) Latest Updates in Hindi: Petrol and diesel prices were cut again in Delhi on Saturday (November 3rd). According to Indian Oil, petrol to be sell at 78.99 rupees per liter (19 paise cut) and diesel 73.53 rupees per liter (11 paise deduction) is being sold.


Web Title: Petrol Diesel price today, latest price updates 3 November rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे