पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत नहीं, जानें 15 अक्टूबर का रेट

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 15, 2018 08:12 AM2018-10-15T08:12:25+5:302018-10-15T08:55:30+5:30

Petrol Diesel Latest Price Updates Today (15th October) in Hindi: पिछले सप्ताह केंद्र और कई राज्य सरकारों की ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब पांच रुपये की राहत के बाद तेल कंपनियों ने एक बार फिर से दामों में तेजी से बढ़ोतरी शुरू कर दी है।

Petrol Diesel price today, latest price updates 15th October rates | पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत नहीं, जानें 15 अक्टूबर का रेट

Petrol Diesel Latest Price Updates Today (15th October) in Hindi

नई दिल्ली, 15 अक्टूबरः पिछले सप्ताह केंद्र और कई राज्य सरकारों की ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब पांच रुपये की राहत के बाद तेल कंपनियों ने एक बार फिर से दामों में तेजी से बढ़ोतरी शुरू कर दी है। पिछले शुक्रवार को मिली राहत के एक सप्ताह बाद पेट्रोल-डीजल के भावों में करीब 2 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता रही और यह 82.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोत्तरी के बाद 75.46 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 88.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है। ये कीमतें रविवार सुबह 6 बजे से लागू हैं।

रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 82.72 रुपये प्रति लीटर (6 पैसे की बढ़ोत्तरी) और डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर (19 पैसे की बढ़ोत्तरी) रहा। मंबई में पेट्रोल 88.18 रुपये प्रति लीटर (6 पैसे की बढ़ोत्तरी) और डीजल 79.02 पैसे प्रति लीटर (20 पैसे की बढ़ोत्तरी) रहा।


दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेल एवं गैस क्षेत्र की वैश्विक और भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ उभरते ऊर्जा परिदृश्य पर विचार विमर्श करेंगे। इस बैठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से वृद्धि पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीसरी सालाना बैठक में तेल एवं गैस खोज तथा उत्पादन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने पर भी चर्चा होगी।

English summary :
Petrol Diesel Latest Price Updates Today (15th October) in Hindi: On Monday, prices of petrol in Delhi remained stagnant and it is being sold at Rs 82.72 per liter. Diesel prices are Rs 75.46 per liter after the 9 paise increase. In Mumbai, the price of petrol has reached Rs 88.18 per liter and diesel Rs 79.11 per liter.


Web Title: Petrol Diesel price today, latest price updates 15th October rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे