आज यानी मंगलवार (12 नवंबर) को पेट्रोल के दामों में मामूली तेजी आई है, जबकि डीजल की कीमतों में थोड़ी नरमी है। सभी चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में मामूली तेजी आई है, जबकि डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट आई है।
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 73.20 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में भी 16 पैसे की तेजी के साथ ये 76.08 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में भी 15 पैसे की तेजी के साथ 75.91 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 15 पैसे की तेजी के साथ 78.87 रुपये प्रति लीटर है।
चार महानगरों में डीजल की कीमत में मामूली गिरावट
वहीं चारों महानगरों में आज डीजल की कीमत में मामूली गिरावट आई है। दिल्ली में आज डीजल की कीमत 6 पैसे सस्ता होकर 65.85 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 6 पैसे सस्ता होकर 69.07 रुपये/लीटर, कोलकाता में 6 पैसे सस्ता होकर 68.26 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 7 पैस सस्ता होकर 69.60 रुपये प्रति लीटर है।
भारत में अब पेट्रोल और डीजत की कीमतें हर दिन परिवर्तित होती हैं। डीजल-पेट्रोल की कीमत हर दिन सुबह 6 बजे तय होती है। इससे वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में होने वाले बदलाव का फायदा उपभोक्ताओं और डीलर्स तक पहुंचाना होता है।
चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत (12 नंवबर, 2019)
दिल्ली-73.20 रुपये/लीटरमुंबई-78.87 रुपये/लीटरकोलकाता-75.91 रुपये/लीटरचेन्नई-76.08 रुपये/लीटर
चार महानगरों में डीजल की कीमत (12 नंवबर, 2019)
दिल्ली-65.85 रुपये/लीटरमुंबई-69.07 रुपये/लीटरकोलकाता-68.26 रुपये/लीटरचेन्नई-69.560 रुपये/लीटर
अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमत (12 नंवबर, 2019)
आगरा-74.65 रुपये/लीटरअहमदाबाद-70.64 रुपये/लीटरइलाहाबाद-74.90 रुपये/लीटरऔरंगाबाद-79.90 रुपये/लीटरबेंगलुरु-75.70 रुपये/लीटरभोपाल-81.38 रुपये/लीटरभुवनेश्वर-72.25 रुपये/लीटरचंडीगढ़-69.08 रुपये/लीटर
अन्य शहरों में डीजल की कीमत (12 नंवबर, 2019)
आगरा-65.87 रुपये/लीटरअहमदाबाद-68.95 रुपये/लीटरइलाहाबाद-66.21 रुपये/लीटरऔरंगाबाद-70.11 रुपये/लीटरबेंगलुरु-68.09 रुपये/लीटरभोपाल-72.09 रुपये/लीटरभुवनेश्वर-70.68 रुपये/लीटरचंडीगढ़-62.79 रुपये/लीटर