मंगलवार (5 नवंबर) को पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में गिरावट आई है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 72.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा कोलकाता में 75.37 रुपये, मुंबई में 78.33 रुपये और चेन्नई में 75.50 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ।
डीजल की कीमत में भी कमी हुई है। दिल्ली में आज डीजल 65.75 रुपये, कोलकाता में 68.16 रुपये, मुंबई में 68.96 रुपये और चेन्नई में 69.50 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ।
जानें अन्य शहरों में आज पेट्रोल की कीमतः-आगरा:- 74.22 रुपये प्रति लीटरइलाहाबाद:- 74.47 रुपये प्रति लीटर बैंगलोर:- 75.13 रुपये प्रति लीटरभोपाल:- 80.80 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों में आज डीजल के दामः-आगरा:- 65.77 रुपये प्रति लीटरइलाहाबाद:- 66.11 रुपये प्रति लीटरबैंगलोर:- 69.99 रुपये प्रति लीटरभोपाल:- 71.99 रुपये प्रति लीटर
चारों महानगरों की तुलना करें तो दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत सबसे कम है। इसकी वजह यहां पेट्रोल और डीजल पर वसूला जाने वाला सबसे कम टैक्स है।