petrol diesel price 28th november 2019 today: पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिल्ली में आज 74.76 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम आज 77.72 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 80.42 रुपये और कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल आज बिक रहा है। बता दें कि कल (27 नवंबर) इसी कीमत पर पेट्रोल बिका।
दिल्ली में आज डीजल 65.74 रुपये/लीटर, मुंबई में 68.89 रुपये/लीटर, कोलकाता में 68.09 रुपये/लीटर और चेन्नई में 69.42 रुपये/लीटर की कीमत पर मिल रहा है।
अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमत (28 नंवबर, 2019)आगरा- 75.92 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 71.99 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 76.13 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 80.72 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 77.32 रुपये/लीटरभोपाल- 83.03 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 73.91 रुपये/लीटर
अन्य शहरों में डीजल की कीमत (28 नंवबर, 2019)आगरा- 65.07 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 68.75 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 65.95 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 72.13 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 67.91 रुपये/लीटरभोपाल- 71.89 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 70.49 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 62.57 रुपये/लीटर
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में होने वाले बदलाव का फायदा उपभोक्ताओं और डीलर्स तक पहुंचाना है।