मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले में पेट्रोल 121 रुपए प्रति लीटर के पार, डीजल की कीमत 110 रुपये से अधिक

By भाषा | Updated: October 30, 2021 15:45 IST2021-10-30T15:45:04+5:302021-10-30T15:45:04+5:30

Petrol crosses Rs 121 per liter in border district of Madhya Pradesh, diesel costs more than Rs 110 | मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले में पेट्रोल 121 रुपए प्रति लीटर के पार, डीजल की कीमत 110 रुपये से अधिक

मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले में पेट्रोल 121 रुपए प्रति लीटर के पार, डीजल की कीमत 110 रुपये से अधिक

भोपाल, 31 अक्टूबर मध्य प्रदेश के सीमावर्ती अनूपपुर जिले में शनिवार को पहली बार पेट्रोल की कीमत 121 रुपए प्रति लीटर को पार कर कई जबकि डीजल की कीमत 110.29 रुपए पर पहुंच गई।

उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 121.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 110.29 रुपए प्रति लीटर हो गई जबकि बालाघाट में पेट्रोल 120 रुपए के पार पहुंच गया।

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के बिजुरी कस्बे के एक पेट्रोल पंप पालिक अभिषेक जायसवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में ईंधन की कीमतों में 36 पैसे (पेट्रोल) और 37 पैसे (डीजल) प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

जायसवाल ने कहा कि पेट्रोलियम जिला मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर दूर जबलपुर तेल डिपो से अनूपपुर से लाया जाता है इसलिए परिवहन लागत अधिक होने के कारण राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में यहां यह महंगा हो जाता है।

इसी तरह पेट्रोल पंप मालिक मनीष खंडेलवाल ने कहा कि बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 120.06 रुपए तक पहुंच गई जबकि डीजल 109.32 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।

भोपाल में पेट्रोल 117.71 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 107.13 रुपए प्रति लीटर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol crosses Rs 121 per liter in border district of Madhya Pradesh, diesel costs more than Rs 110

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे