फिर पड़ी महंगाई की मार, आम आदमी परेशान, 100 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल का दाम

By अमित कुमार | Updated: January 26, 2021 13:25 IST2021-01-26T13:24:20+5:302021-01-26T13:25:38+5:30

Petrol Price 26 January 2021 Update: पेट्रोल के दाम देश भर में बढ़ने से आम आदमी की जेब पर खर्चे का बोझ बढ़ेगा। सरकारी तेल कंपनियों ने 26 जनवरी के दिन भी तेल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।

Petrol crosses Rs 100 per litre in this city check rates in your region here | फिर पड़ी महंगाई की मार, आम आदमी परेशान, 100 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल का दाम

(फाइल फोटो)

Highlightsअंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल लगातार महंगा हो रहा है।यही वजह है कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है।गंगानगर में 26 जनवरी को एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल की रेट 100 से पार है।

Petrol and Diesel Price in India Today: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 26 जनवरी मंगलवार के दिन एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल पहले से थोड़ा और महंगा कर दिया है। इसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण लगातार तेल की कीमतों में तेजी आ रही है। अब हालात यह है कि देश में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं।भारत के कई शहरों में पेट्रोल 95 के आस-पास बिक रहा है। वहीं भारत के एक शहर में इसकी कीमत 100 के पार चली गई है। राजस्थान और श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत आज के दिन 100 रुपये लीटर है।  

दिल्ली में 86.05 और मुंबई में  92.62 रुपये प्रति लीटर है पेट्रोल

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 86 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई, जबकि डीजल की कीमत 76 रुपये थी। तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इस समय पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 86.05 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 92.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पिछले सप्ताह भी बढ़ी थी पेट्रोल की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत 76.23 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 83.03 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई।पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।स्थानीय बिक्री कर या वैट के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं। देश में ये कीमतें फिलहाल रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं, और उपभोक्ताओं पर बोझ कम करने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग की जा रही है।

कीमतों में वृद्धि के लिए सऊदी अरब को ठहराया जा रहा जिम्मेदार

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले सप्ताह तेल की कीमतों में वृद्धि के लिए सऊदी अरब द्वारा उत्पादन में कटौती को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन उन्होंने कर कटौती पर कोई आश्वासन नहीं दिया।सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा 6 जनवरी से पेट्रोल की कीमतों में 2.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.36 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

Web Title: Petrol crosses Rs 100 per litre in this city check rates in your region here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे