रविवार (26 जनवरी) को पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी राहत देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 74.16 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 79.76 रुपये और कोलकाता में 76.77 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 77.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं, डीजल की बात करें तो आज दिल्ली में डीजल 67.31 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में डीजल 70.56 रुपये और कोलकाता में 69.67 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज डीजल 71.11 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (26 जनवरी, 2020)आगरा- 75.36 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 71.51 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 75.61 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 80.79 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 76.64 रुपये/लीटरभोपाल- 82.34 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 73.15 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 70.07 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (26 जनवरी, 2020)आगरा- 67.29 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 70.42 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 67.63 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 71.60 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 69.55 रुपये/लीटरभोपाल- 73.59 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 72.20 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 64.07 रुपये/लीटर