पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में ला सकती सरकार, जेटली ने कहा-राज्यों की सहमति का इंतजार

By IANS | Published: December 19, 2017 06:10 PM2017-12-19T18:10:56+5:302017-12-19T18:39:31+5:30

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आने वाले समय में कम हो सकते हैं। दरअसल, मोदी सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत लाने का समर्थन किया है।

petrol and diesel may come under GST | पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में ला सकती सरकार, जेटली ने कहा-राज्यों की सहमति का इंतजार

अरुण जेटली

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आने वाले समय में कम हो सकते हैं। दरअसल, मोदी सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत लाने का समर्थन किया है, लेकिन राज्यों के समर्थन के बाद ही इसे जीएसटी के तहत लाया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो प्रेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर असर पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक केंद्र सरकार का सवाल है, हम पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के तहत लाने के पक्ष में हैं, लेकिन हम राज्यों की सहमति का इंतजार कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि देर-सवेर राज्यों की सहमति भी इस पर मिल जाएगी।

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को बाहर नहीं रखा गया है और यह जीएसटी कानून का हिस्सा है, लेकिन इस पर जीएसटी लगाने का फैसला तभी लिया जाएगा जब जीएसटी परिषद में इसे 75 फीसदी या तीन-चौथाई बहुमत से मंजूर किया जाता है। 

उन्होंने कहा कि 115वें संविधान संशोधन में पहले से ही इसके लिए प्रावधान किया गया है, जिससे किसी भी कानून में कोई और संशोधन की आवश्यकता नहीं होगी।

Web Title: petrol and diesel may come under GST

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे