कालाधन, बेनामी संपत्ति जब्त करने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए न्यायालय में याचिका

By भाषा | Updated: November 15, 2020 19:18 IST2020-11-15T19:18:30+5:302020-11-15T19:18:30+5:30

Petition to the court to find out the feasibility of seizing black money, benami property | कालाधन, बेनामी संपत्ति जब्त करने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए न्यायालय में याचिका

कालाधन, बेनामी संपत्ति जब्त करने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए न्यायालय में याचिका

नयी दिल्ली, 15 नवंबर काला धन, बेनामी संपत्तियों और आय से अधिक संपत्तियों को जब्त करने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए केंद्र को निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गयी।

याचिका पर आने वाले दिनों में सुनवाई होने की संभावना है। इसमें रिश्वतखोरी, काला धन रखने, बेनामी संपत्ति रखने, कर चोरी करने, काले धन को अवैध तरीके से सफेद में बदलने, जमाखोरी, खाद्य मिलावट, मानव और मादक पदार्थों की तस्करी, कालाबाजारी और धोखाधड़ी जैसे अपराधों के लिए उम्रकैद की सजा की मांग की गयी है।

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने इस साल भ्रष्टाचार दृष्टिकोण सूचकांक में भारत को 80वें स्थान पर रखा है। इसके आलोक में अश्विनी कुमार उपाध्याय की यह याचिका आई है।

वकील अश्विनी कुमार दुबे के माध्यम से दाखिल याचिका में कहा गया, ‘‘संविधान के अनुच्छेद 21 में सम्मान से खुशहाल जीवन जीने का अधिकार दिया गया है लेकिन व्यापक भ्रष्टाचार की वजह से प्रसन्नता सूचकांक में हमारी रैंकिंग बहुत निम्न है।’’

इसमें दावा किया गया है कि भ्रष्टाचार का जीवन, स्वतंत्रता, सम्मान के अधिकार पर विनाशकारी प्रभाव होता है और यह सामाजिक और आर्थिक न्याय, भाईचारे, लोगों के सम्मान, एकता और राष्ट्रीय अखंडता को बुरी तरह प्रभावित करता है। इस तरह यह अनुच्छेदों 14 और 21 के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition to the court to find out the feasibility of seizing black money, benami property

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे