शाहजहांपुर (उप्र) चार मई उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मधुमक्खी पालन केंद्र पर सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात शख्स ने गला काटकर हत्या कर दी ।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने मंगलवार को बताया कि जलालाबाद थाना अंतर्गत सराय साधव गांव का निवासी प्रमोद कुमार (50) गांव में ही लगे एक मधुमक्खी पालन केंद्र पर रहते थे और रात में वहीं पर जाकर सोते भी थे ।
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब लोग शौच के लिए गए तो उन्हें मधुमक्खी पालन केंद्र पर प्रमोद कुमार का शव पड़ा मिला ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जो घटना के बाद से फरार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।