उत्तर प्रदेश के जालौन में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Published: April 6, 2021 10:20 AM2021-04-06T10:20:12+5:302021-04-06T10:20:12+5:30

Person shot dead in Jalaun, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के जालौन में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के जालौन में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

जालौन (उप्र), छह अप्रैल जालौन जिले के कदौरा क्षेत्र के गांव चतेला में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई जब अमीर हमजा उर्फ मुन्ना (48) को एक देसी पिस्टल से उस समय गोली मार दी गई जब वह पान मसाला खरीद रहा था। बाद में आरोपी हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये।

सिंह के मुताबिक मृतक के भाई अब्दुल वाहिद ने पड़ोस में रहने वाले रशीद, तारिक, नबी, उस्मान, इब्राहिम और दो अन्य के खिलाफ इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई माह में पड़ोसियों से हमजा का गाय बांधने को लेकर विवाद हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person shot dead in Jalaun, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे