यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर रोके जाने पर कांस्टेबल पर व्यक्ति ने चढ़ाई कार, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 28, 2021 14:33 IST2021-06-28T14:33:18+5:302021-06-28T14:33:18+5:30

Person rammed car on constable when stopped for violating traffic rules, accused arrested | यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर रोके जाने पर कांस्टेबल पर व्यक्ति ने चढ़ाई कार, आरोपी गिरफ्तार

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर रोके जाने पर कांस्टेबल पर व्यक्ति ने चढ़ाई कार, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 28जून नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के खोड़ा तिराहे के पास एक व्यक्ति ने कथित तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए रोके जाने पर यातायात पुलिसकर्मी के ऊपर कार चढ़ा दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि कांस्टेबल अनात्मक बीती रात को खोड़ा तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे, तभी एनटीपीसी के एक अधिकारी अपनी कार लेकर वहां से निकले और उन्होंने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया। इस पर कांस्टेबल ने उन्हें रोका।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इस पर अधिकारी ने कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज की, मारपीट की तथा अपनी कार उसके ऊपर चढ़ा कर उसकी हत्या का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कांस्टेबल ने थाना सेक्टर 58 में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी की सूचना उनके विभाग को उचित माध्यम से दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person rammed car on constable when stopped for violating traffic rules, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे