बुलंदशहर में खेत की सीमा को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या

By भाषा | Updated: November 14, 2020 15:17 IST2020-11-14T15:17:55+5:302020-11-14T15:17:55+5:30

Person murdered in Bulandshahr in dispute over the boundary of the farm | बुलंदशहर में खेत की सीमा को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या

बुलंदशहर में खेत की सीमा को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या

बुलंदशहर, 14 नवम्बर उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में एक खेत की सीमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के लिए 24 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई।

एसएसपी ने बताया कि शिकारपुर क्षेत्र के महमूदपुर का रहने वाला सोनू उस समय बुआई कर रहा था, जब बगल के खेत में काम कर रहे दीपक ने उसके खेत की सीमा को नुकसान पहुंचाने को लेकर आपत्ति जताई। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया, तो दीपक ने सोनू पर फावड़े से हमला कर दिया। सोनू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person murdered in Bulandshahr in dispute over the boundary of the farm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे