बलरामपुर में जमीन विवाद में व्यक्ति ने मां-बाप की हत्या की

By भाषा | Updated: February 3, 2021 12:54 IST2021-02-03T12:54:33+5:302021-02-03T12:54:33+5:30

Person murdered by parents in land dispute in Balrampur | बलरामपुर में जमीन विवाद में व्यक्ति ने मां-बाप की हत्या की

बलरामपुर में जमीन विवाद में व्यक्ति ने मां-बाप की हत्या की

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), तीन फरवरी बलरामपुर के देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के बाद अपने माता-पिता की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया।

पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के दुल्हापुर हनुमन्तनगर में सोहनलाल का जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। सोहनलाल अलग मकान बना कर रहता था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद बढ़ गया। सोहनलाल, छोटे भाई की पत्नी राधा को मारने लगा। राधा को बचाने के लिये सोहनलाल के पिता मायाराम (62) और उनकी पत्नी मुन्नी देवी (60) आ गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोहनलाल ने राधा को छोड़ मां-बाप को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। घटना में मायाराम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मुन्नी देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद सोहनलाल फरार हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person murdered by parents in land dispute in Balrampur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे