दिल्ली हवाईअड्डे पर 10 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 27, 2020 21:21 IST2020-11-27T21:21:45+5:302020-11-27T21:21:45+5:30

Person arrested at Delhi airport with foreign currency worth Rs 10 lakh | दिल्ली हवाईअड्डे पर 10 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली हवाईअड्डे पर 10 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 27 नवंबर दुबई जा रहे एक भारतीय यात्री को सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद मिठाई के डिब्बों में रखकर ले जाई जा रही, 10 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद अली को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) के टर्मिनल संख्या तीन पर बृहस्पतिवार की शाम में रोका गया और उसके पास से मिठाई के दो डिब्बों में रखे गए 10 लाख रुपये मूल्य के 48,000 सऊदी रियाल और 1,355 दिरहम (संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा) बरामद हुए।

यात्री विस्तार एयरलाइन के एक विमान से दुबई जानेवाला था।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री इतनी विदेशी मुद्रा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया और इस वजह से उसे जांच के लिए सीमाशुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person arrested at Delhi airport with foreign currency worth Rs 10 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे