राजस्थान में 30 स्मारकों में विशेष फोटो और वीडियो शूटिंग की अनुमति दी

By भाषा | Updated: February 4, 2021 16:20 IST2021-02-04T16:20:19+5:302021-02-04T16:20:19+5:30

Permitted special photo and video shooting in 30 monuments in Rajasthan | राजस्थान में 30 स्मारकों में विशेष फोटो और वीडियो शूटिंग की अनुमति दी

राजस्थान में 30 स्मारकों में विशेष फोटो और वीडियो शूटिंग की अनुमति दी

जयपुर, चार फरवरी राजस्थान के सशुल्क स्मारकों में विशेष फोटो या वीडियो शूट अब इनके खुलने के आधिकारिक समय से पहले या बाद में भी करवाया जा सकेगा और इसके लिये उचित शुल्क का भुगतान करना होगा । राज्य सरकार ने प्रदेश में 30 ऐसे स्मारकों के लिए यह छूट दी है, जहां शुल्क का भुगतान कर 'प्री वेडिंग' अथवा 'आफ्टर वेडिंग' या अन्य फोटो एवं वीडियो शूट इनके आधिकारिक घंटों से पहले या बाद में किया जा सकेगा।

इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन एक फरवरी को जारी किया गया और इस निर्णय से विभाग को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।

इससे पहले इन स्मारकों पर आधिकारिक घंटों के दौरान ही फोटोग्राफी की अनुमति थी। अब वीडियो शूटिंग की भी अनुमति अधिकारिक घंटे से पहले या बाद में विशेष शुल्क के साथ प्रदान की गई है।

पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि हमारे पास राज्यभर में 30 से अधिक टिकट वाले स्मारक हैं जहां अभी आधिकारिक समय के दौरान दो घंटे के लिये 5000 रूपये के शुल्क का भुगतान करने पर फोटो एवं वीडियो शूट किया जा सकता है। यदि जोडे़ भीड़ से बचना चाहते हैं और विशेष शूटिंग करना चाहते है तो उन्हें अधिकारिक घंटों के पहले या बाद में एक घंटें के लिये 15000 रूपये के शुल्क के भुगतान के साथ इसकी अनुमति प्रदान कर दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि ऐसे स्मारकों पर इससे पूर्व फोटोग्राफी की अनुमति थी लेकिन अब निर्धारित शुल्क देकर जोड़ों को वीडियो रिकार्डिंग की भी अनुमति प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि हम अब तक केवल अधिकारिक समय के दौरान फोटोग्राफी के लिये शुल्क ले रहे थे लेकिन अब अधिकारिक समय से पहले और बाद में भी फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग के लिये दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है।

गुलाबी नगर देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां इस तरह की शूटिंग आमेर किला, अलबर्ट हॉल म्यूजियम, जंतर मंतर, हवा महल, नाहरगढ किला, विद्याधर का बाग, सिसोदिया रानी का बाग और ईसरलाट पर इस तरह की शूटिंग को अनुमति दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permitted special photo and video shooting in 30 monuments in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे