निर्यात न किए गए ‘रेमडेसिविर’ इंजेक्शनों के इस्तेमाल की अनुमति दी जाए : टोपे ने केंद्र से कहा

By भाषा | Updated: April 15, 2021 16:29 IST2021-04-15T16:29:39+5:302021-04-15T16:29:39+5:30

Permit to use unregulated 'Remadecivir' injections: Tope told center | निर्यात न किए गए ‘रेमडेसिविर’ इंजेक्शनों के इस्तेमाल की अनुमति दी जाए : टोपे ने केंद्र से कहा

निर्यात न किए गए ‘रेमडेसिविर’ इंजेक्शनों के इस्तेमाल की अनुमति दी जाए : टोपे ने केंद्र से कहा

मुंबई, 15 अप्रैल महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि प्रतिबंध के बाद विदेशों को न भेजे गए ‘रेमडेसिविर’ इंजेक्शनों के भंडार को घरेलू बाजार में वितरित करने की अनुमति दी जानी चाहिए जिससे कि दवा की मांग और आपूर्ति के बीच अंतराल को पाटा जा सके।

कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के चलते भारत ने ‘रेमडेसिविर’ इंजेक्शनों के निर्यात पर रविवार को प्रतिबंध लगा दिया था और कहा था कि देश में स्थिति सुधरने तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा।

‘रेमडेसिविर’ कोविड-19 के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए अन्वेषणात्मक पद्धति के रूप में सूचीबद्ध है।

टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने केंद्र से अनुरोध किया है कि ‘रेमडेसिविर’ के जिस भंडार का निर्यात किया जाना था, उसे घरेलू बाजार में वितरित करने की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे दवा की मांग और आपूर्ति के बीच अंतराल को भरा जा सकेगा।’’

मंत्री ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 के रोगियों के उपचार में लगे सभी डॉक्टरों से विवेकपूर्ण ढंग से ‘रेमडेसिविर’ का इस्तेमाल करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permit to use unregulated 'Remadecivir' injections: Tope told center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे