एनआईटी सिक्किम का स्थायी परिसर तीन वर्षों के भीतर तैयार होगा:सुभाष सरकार

By भाषा | Updated: October 24, 2021 18:11 IST2021-10-24T18:11:08+5:302021-10-24T18:11:08+5:30

Permanent campus of NIT Sikkim to be ready within three years: Subhash Sarkar | एनआईटी सिक्किम का स्थायी परिसर तीन वर्षों के भीतर तैयार होगा:सुभाष सरकार

एनआईटी सिक्किम का स्थायी परिसर तीन वर्षों के भीतर तैयार होगा:सुभाष सरकार

गंगटोक, 24 अक्टूबर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), सिक्किम के स्थायी परिसर के अगले तीन वर्षों के भीतर तैयार होने की उम्मीद है और इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा।

वर्ष 2010 में शुरुआत के बाद से ही एनआईटी, सिक्किम का संचालन अस्थायी परिसर से किया जा रहा है।

राज्य के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे सरकार ने घोषणा की कि दक्षिण सिक्किम के यांगयांग में स्थित सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर के दूसरे चरण का निर्माण भी अगले ढाई वर्षों में पूरा हो जाएगा।

मंत्री ने कहा, ''मुझे खुशी है कि सिक्किम सरकार ने एनआईटी परिसर के निर्माण के लिए खामडोंग, पूर्वी सिक्किम में लगभग 100 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी की है। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।''

सुभाष सरकार ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, '' जहां 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है, वहीं शेष 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण जल्द किए जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permanent campus of NIT Sikkim to be ready within three years: Subhash Sarkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे