राजस्थान उपचुनाव में लोगों ने महंगाई व किसानों के प्रति उदासीनता के खिलाफ मतदान किया : पायलट

By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:43 IST2021-11-03T20:43:04+5:302021-11-03T20:43:04+5:30

People voted against inflation and apathy towards farmers in Rajasthan by-elections: Pilot | राजस्थान उपचुनाव में लोगों ने महंगाई व किसानों के प्रति उदासीनता के खिलाफ मतदान किया : पायलट

राजस्थान उपचुनाव में लोगों ने महंगाई व किसानों के प्रति उदासीनता के खिलाफ मतदान किया : पायलट

जोधपुर, तीन नवंबर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि राज्य की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार उसकी नीतियों के कारण हुई है और लोगों ने मूल्य वृद्धि तथा किसानों के प्रति उदासीनता जैसे मुद्दों पर मतदान किया।

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव में धरियावद एवं वल्लभनगर, दोनों सीटों पर जीत दर्ज की।

पायलट ने कहा, "भाजपा के खिलाफ लोगों की नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवार दौड़ में कहीं नहीं थे और उन्हें तीसरा और चौथा स्थान मिला।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि लोगों ने विभिन्न वस्तुओं और ईंधन की बढ़ती कीमतों तथा किसानों के प्रति उदासीनता के खिलाफ मतदान किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सत्ता में रहते हुए भी शासन करने में सक्षम नहीं है और हिमाचल प्रदेश तथा राजस्थान के नतीजों ने स्पष्ट संकेत दिया कि कांग्रेस ही लोगों के लिए एकमात्र उम्मीद है।’’

पायलट ने कहा, "आज, कांग्रेस सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रही है। भाजपा के निरंकुश शासन से परेशान लोग बदलाव के लिए कांग्रेस की ओर देख रहे हैं।" उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता में वापसी करेगी।

पायलट राजस्थान युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव मोहब्बत सिंह निंबोले के निधन पर शोक जताने के लिए जोधपुर के बिलाड़ा आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People voted against inflation and apathy towards farmers in Rajasthan by-elections: Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे