तेंदुए को मारकर लोगों ने निकाला जुलूस, स्वरा ने ट्वीट कर कहा- वीभत्स, देखें वीडियो
By अनुराग आनंद | Updated: June 9, 2020 15:35 IST2020-06-09T15:32:30+5:302020-06-09T15:35:01+5:30
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में दर्जनों लोग एक तेंदुए को मारने के बाद जुलूस निकाल रहे हैं।

स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश एक तरफ जहां कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर देश के अलग-अलग हिस्सों में बेजूबान जानवरों को मारने व परेशान करने की घटना आए दिन सामने आ रही है। पिछले दिनों केरल में एक हाथी ने पटाखों से भरा फल खा लिया था, जिसके बाद मुंह में ही पटाखे फटने से जख्मी हाथी की कुछ समय बाद मौत हो गई थी। इस घटना पर लोगों ने जमकर गुस्सा प्रकट किया था।
इस घटना के बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में दर्जनों लोग एक तेंदुए को मारने के बाद जुलूस निकाल रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इसे विभत्स कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह असम के गुवाहाटी का बताया जा रहा है। जहां कुछ लोगों ने घेरकर एक तेंदुए को मार दिया और इसे मारने की खुशी में वहां खड़े दर्जनों लोगों ने जुलूस निकाला है।
Sickening!!!!! https://t.co/etJC4vNs0H
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 7, 2020
केरल में गर्भवती हाथिनी की मौत पर लोगों का सोशल मीडिया पर फुटा था गुस्सा-
बता दें कि केरल में गर्भवती हाथी की पटाखे भरे फल खाने के बाद हुई मौत की खबर जैसे ही सामने आई, लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा प्रकट करना शुरू कर दिया। किसी ने स्थानीय प्रशासन को किसी ने सरकार को तो किसी ने इस घटना को अंजान देने वाले लोगों को सोशल मीडिया पर कोसा। इसके बाद, हरकत में आई पुलिस प्रशासन ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि यहां एक गर्भवती हथिनी के साथ लोगों ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हरकत की थी। इन लोगों ने भूख से इधर-उधर भटक रही इस गर्भवती हथनी को एक अनानास खाने को दिया, लेकिन इसके अंदर पटाखों के रूप में बारूद भरा था। हथिनी ने जैसे ही ये अनानास खाया तो वो बारूद उसके मुंह में ही फट गया और कुछ घंटों के बाद उसने दम तोड़ दिया था।