काफिला गुजरने के दौरान जनता को कोई परेशानी न हो: तमिलनाडु के राज्यपाल ने डीजीपी से कहा
By भाषा | Updated: November 7, 2021 23:41 IST2021-11-07T23:41:52+5:302021-11-07T23:41:52+5:30

काफिला गुजरने के दौरान जनता को कोई परेशानी न हो: तमिलनाडु के राज्यपाल ने डीजीपी से कहा
चेन्नई, सात नवंबर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने पुलिस विभाग से अनुरोध किया है कि उनके काफिल के राह से गुजरने के दौरान जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। राजभवन ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सी शैलेंद्र बाबू ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा कि जब भी उनका काफिला राह से गुजरे तो उसके कारण जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
राज्यपाल ने डीजीपी से कहा कि यातायात प्रभावित नहीं हो इसके लिए वह आवश्यक कदम उठाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।