बाल मजदूरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दें लोग :स्मृति ईरानी

By भाषा | Updated: June 12, 2021 13:11 IST2021-06-12T13:11:19+5:302021-06-12T13:11:19+5:30

People should inform about incidents of child labor: Smriti Irani | बाल मजदूरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दें लोग :स्मृति ईरानी

बाल मजदूरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दें लोग :स्मृति ईरानी

नयी दिल्ली, 12 जून केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर प्रत्येक देशवासी से बाल मजदूरी की घटनाओं के संबंध में ‘पेंसिल’ पोर्टल पर अथवा चाइल्डलाइन नंबर 1098 पर जानकारी देने की अपील की।

ईरानी ने बाल मजदूरी से निपटने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जनता की भागीदारी से ही यह सुनिश्चित हो सकता है कि प्रत्येक बच्चे को वह बचपन मिले जिसका वह हकदार है। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ शिक्षा और खुशहाल बचपन हर बच्चे का अधिकार है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर आइए हम बाल मजदूरी से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं। जनता की भागीदारी से ही यह सुनिश्चित हो सकता है कि प्रत्येक बच्चे को वह बचपन मिले जिसका वह हकदार है।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं प्रत्येक नागरिक से अपील करती हूं कि वे बाल मजदूरी की घटनाओं के संबंध में ‘पेंसिल’ पोर्टल पर अथवा चाइल्डलाइन नंबर 1098 पर जानकारी दें, क्योंकि यह बच्चों के प्रति हमारा फर्ज है, जो हमारे देश का भविष्य हैं।’’ गौरतलब है कि बाल मजदूरी की रोकथाम के लिहाज से जागरुकता फैलाने के लिए प्रति वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People should inform about incidents of child labor: Smriti Irani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे