"लोग केवल मोदी जी की गारंटी पर भरोसा करते हैं", राज्य चुनावों में भाजपा की बंपर जीत पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 3, 2023 02:08 PM2023-12-03T14:08:10+5:302023-12-03T14:11:03+5:30

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि देश के लोग केवल "मोदी जी की गारंटी" पर भरोसा करते हैं। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी 2023 के विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जनादेश खो चुकी है।

"People only trust Modi ji's guarantees", says Pushkar Singh Dhami on BJP's bumper victory in state elections | "लोग केवल मोदी जी की गारंटी पर भरोसा करते हैं", राज्य चुनावों में भाजपा की बंपर जीत पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत पर प्रतिक्रिया दीसीएम धामी ने कहा कि देश के लोग केवल "मोदी जी की गारंटी" पर भरोसा करते हैंकांग्रेस को इन चुनावों में चीन राज्यों मे हार का सामना करना पड़ा है, उसे महज तेलंगाना में जीत मिल सकती है

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि देश के लोग केवल "मोदी जी की गारंटी" पर भरोसा करते हैं। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी 2023 के विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जनादेश खो चुकी है। सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केवल एक ही गारंटी है, जिस पर पूरे देश में भरोसा किया जा रहा है।

उन्होंने एक्स पर किये पोस्ट में लिखा, "भारत में लोग केवल एक ही गारंटी पर भरोसा करते हैं और वह है 'मोदी की गारंटी'।"

मालूम हो कि चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में आज सुबह 8 बजे से लगातार वोटों की गिनती जारी है। वोटों की गणना में बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अच्छी बढ़त बना ली है। वहीं चौथे राज्य तेलंगाना में कांग्रेस सत्ताधारी बीआरएस को बेदखल करके सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का लगभग-लगभग सफाया हो गया है और भाजपा ने सूबे में अपना चौथा विधानसभा चुनाव शानदार बहुमत के साथ जीत लिया है।

निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और भाजपा ने मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस का सियासी किला पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।

राजस्थान में भी कांग्रेस की कमोबेश वही हालत है और वहां पर भी वो सत्ता से बाहर होने की कगार पर दिखाई दे रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस की बघेल सरकार को गद्दी से उतारने की तैयारी में है। इस पूरे चुनावी परिदृश्य में महज तेलंगाना ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस के लिए राहत की खबर है और वहां वो अपने दम पर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

मध्य प्रदेश में सत्ता पाने की जुगत में लगी हुई कांग्रेस को भारी झटका लगा है। जहां लोकसभा में उसके पास महज एक सीट है और पड़ोसी जिले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास लोकसभा की दो सीटें हैं।

हिंदी पट्टी के तीन महत्वपूर्ण राज्यों में कांग्रेस को मिल रही इस हार का असर लोकसभा चुनाव 2024 पर भी स्पष्ट दिखाई देगा। चुनाव आयोग के पास उपलब्ध नवीनतम जानकारी के अनुसार भाजपा छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस के रथ को परेशान करती हुई दिखाई दी, जो 90 विधानसभा सीटों में से 54 पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस महज 35 सीटों पर आगे चल रही है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 160 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 67 सीटों पर आगे है। वहीं राजस्थान में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और उसके उम्मीदवार 111 सीटों पर आगे हैं, जबकि कांग्रेस 72 सीटों पर आगे है।

Web Title: "People only trust Modi ji's guarantees", says Pushkar Singh Dhami on BJP's bumper victory in state elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे