"यूपी के लोगों ने तय कर लिया है कि आने वाले चुनाव में भाजपा को हराएंगे", अखिलेश यादव ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 2, 2023 07:25 AM2023-10-02T07:25:33+5:302023-10-02T07:29:28+5:30

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते रविवार को सूबे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी में लोगों ने अब योगी शासन को सत्ता से हटाने का फैसला ले लिया है।

"People of UP will defeat BJP in the coming elections", said Akhilesh Yadav | "यूपी के लोगों ने तय कर लिया है कि आने वाले चुनाव में भाजपा को हराएंगे", अखिलेश यादव ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsअखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले चुनाव में यूपी की जनता भाजपा को हराएगीआगामी चुनाव में भाजपा की हार उसी तरह से तय है, जैसे वो घोसी के उपचुनाव में हारी हैसभी दल जो राज्यों में एक-दूसरे के खिलाफ हैं, वो भी भाजपा को हराना चाहते हैं

नोएडा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते रविवार को सूबे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी में लोगों ने अब योगी शासन को सत्ता से हटाने का फैसला ले लिया है।

सपा प्रमुख यादव ने नोएडा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की हार उसी तरह से तय है, जैसे वो हाल ही में घोसी के उपचुनाव में हारी है।

उन्होंने कहा, ''हम उम्मीद करते हैं कि 'इंडिया' गठबंधन जिस तरह की रणनीति बना रहा है, भारत की जनता भाजपा को सत्ता से हटा देगी। खासकर उत्तर प्रदेश की बात करें तो जनता ने तय कर लिया है कि वो भाजपा को हटाकर रहेगी। घोसी उपचुनाव में लोगों ने 50,000 वोटों से भाजपा को हराया है।''

मालूम हो कि हाल ही में संपन्न हुए यूपी के घोसा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को बुरी तरह से पराजित किया है। विपक्षी गठबंधन इंडिया के गठन के बाद उसकी यह पहली जीत थी। घोसी का उपचुनाव विपक्षी गुट की एकता के लिए एक अग्निपरीक्षा थी क्योंकि उनमें विपक्षी दल की ओर से भाजपा के खिलाफ किसी ने भी उम्मीदवार नहीं उतारा था और सभी दलों ने भाजपा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन का फैसला किया था।

अखिलेश यादव ने एक दिन पहले नोएडा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी ने बुनियादी ढांचे के लिए नीतियां बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है, जिन्हें आज राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "हमने प्रदेश के लिए जिस बुनियादी ढांचे की नींव रखी, भाजपा आज उसी पर अपने कदम बढ़ा रही है। सपा के कार्यकाल में हमारी सरकार ने हर क्षेत्र को बेहतर बनाने का प्रयास किया। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जिस बुनियादी ढांचे को हम आज क्रियान्वित होते देख रहे हैं, उसके लिए नीतियां बनाने में समाजवादी पार्टी ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।"

हालांकि, पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्षी गुट-इंडिया कोई रास्ता जरूर निकाल लेगा।

उन्होंने कहा, “हम (इंडिया गठबंधन) कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लेगा क्योंकि सभी दल जो राज्यों में एक-दूसरे के खिलाफ हैं, वो भी भाजपा को हराना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में भाजपा को हराने में मदद करेगी। सपा भाजपा को हराने की दिशा में काम कर रही है।"

Web Title: "People of UP will defeat BJP in the coming elections", said Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे