लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर सीएम योगी का बड़ा दावा, बोले- POK के लोग भारत में शामिल होने की मांग कर रहे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2023 21:25 IST

उत्तर प्रदेश सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कश्मीर अब भारत के कानून के तहत चल रहा है और विकास एवं शांति की नयी धारा के साथ आगे बढ़ रहा है।’’

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज कश्मीर में कोई हिंसा नहीं हैसीएम ने कहा- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारत का हिस्से बनने की मांग हो रही हैउन्होंने कहा, कोई भी ‘दरिद्र’ पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहता है

अंबेडकरनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दावा किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग भारत का हिस्सा बनने की मांग कर रहे हैं और कोई भी ‘दरिद्र’ पाकिस्तान के साथ रहना नहीं चाहता। आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘क्या कोई नौ साल पहले सोच सकता था कि अनुच्छेद 370 खत्म हो जाएगा। कोई ऐसा नहीं सोचता था...आपने देखा कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को इतिहास के कूड़ेदान में फेंक दिया गया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर अब भारत के कानून के तहत चल रहा है और विकास एवं शांति की नयी धारा के साथ आगे बढ़ रहा है।’’ एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ अंबेडकरनगर पहुंचे। 

इस दौरान उन्‍होंने 1,212 करोड़ रुपये की 2,339 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘आज कश्मीर में कोई हिंसा नहीं है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारत का हिस्से बनने की मांग हो रही है। कोई भी ‘दरिद्र’ पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहता है।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वर्ष 1952 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था ‘‘दो प्रधान, दो निशान और दो विधान’ यहां नहीं रहेगा और इसके लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया। लोग कहते थे कि यह सपना है और हम कहा करते थे कि हम इसे हकीकत में बदलेंगे। भारत माता के सच्चे बेटे की तरह नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने और उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया।’’ 

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक नई यात्रा की ओर आगे बढ़ चुका है। आज दुनिया में जब भी कोई संकट आता है तो पूरा दुनिया आशा भरी निगाहों से भारत की तरफ देखता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चाहे भारत की अवसंरचना विकास हो, आंतरिक और बाहरी सुरक्षा या जनता के लिए कल्याणकारी कार्य सब कुछ पूरी गंभीरता से किया जा रहा है। भारत बदल गया है और उसके प्रति दुनिया की धारणा भी।’’ पड़ोसी पाकिस्तान पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराई जा रही है जबकि पड़ोसी देश में लोग दो वक्त के खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को उसके पापों की सजा मिल रही है। भारत अपनी नयी यात्रा पर आगे बढ़ रहा है जबकि पाकिस्तानी भुखमरी का शिकार है।’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नौ साल पहले तक यही भारत आतंकवाद, नक्सलवाद और माओवाद से ग्रस्त था। आज कोई भी दुश्मन भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है। 

उन्होंने कहा कि आज भारत में दुश्मनों के गढ़ में घुसकर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘नौ साल पहले आतंकवाद और नक्सलवाद 115 से अधिक जिलों में फैला था, आज यह तीन से चार जिलों में सीमित हो गया है। भारत की भूमि से नक्सलवाद को खत्म कर रामराज्य की आधारशिला रखी गई है और इस दृष्टिकोण को जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विरासत का सम्मान हो रहा है। इस कड़ी में काशी विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो गया है। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जनवरी 2024 में प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। यह हर भारतवासी के लिए गौरव का क्षण होगा। अयोध्या के विकास का सबसे ज्यादा लाभ अंबेडकरनगर को मिलेगा। 

(इनपुट भाषा)

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशधारा 370पाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित