जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भाजपा को खारिज किया: चिदंबरम

By भाषा | Updated: December 22, 2020 22:00 IST2020-12-22T22:00:29+5:302020-12-22T22:00:29+5:30

People of Jammu and Kashmir reject BJP: Chidambaram | जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भाजपा को खारिज किया: चिदंबरम

जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भाजपा को खारिज किया: चिदंबरम

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणाम को लेकर मंगलवार को दावा किया कि इस केंद्रशासित प्रदेश के लोगों ने भाजपा और उसकी नीति को खारिज कर दिया है।

पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘लोकतांत्रिक अधिकारों वंचित किए जाने के बावजूद बिना झुके हुए कश्मीर घाटी के मतदाताओं ने भाजपा एवं उसकी गलत नीति को सख्ती से खारिज किया है। मैं मतदाताओं की उनके साहस और संकल्प के लिए सराहना करता हूं।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जम्मू क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाजपा की विभाजनकारी और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है। कांग्रेस और गुपकर गठबंधन भाजपा के खिलाफ खड़े हुए और उसके समान सीटें जीत सकते हैं। यह एक अच्छा संकेत है।’’

डीडीसी के चुनावों की मतगणना में मंगलवार देर शाम तक गुपकर के उम्मीदवार 81 सीटों पर आगे चल रहे हैं और उन्हें 30 सीटें मिल चुकी हैं। वहीं भाजपा 56 सीटों पर आगे चल रही है और उसे आठ सीटों पर जीत मिल चुकी है।

कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है और उसने अब तक चार सीटों पर जीत हासिल की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of Jammu and Kashmir reject BJP: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे