गुजरात में टीके की दूसरी खुराक न लेने वाले लोगों को पार्कों, बसों में प्रवेश करने से रोका जाएगा

By भाषा | Updated: November 13, 2021 20:21 IST2021-11-13T20:21:34+5:302021-11-13T20:21:34+5:30

People not taking second dose of vaccine in Gujarat will be barred from entering parks, buses | गुजरात में टीके की दूसरी खुराक न लेने वाले लोगों को पार्कों, बसों में प्रवेश करने से रोका जाएगा

गुजरात में टीके की दूसरी खुराक न लेने वाले लोगों को पार्कों, बसों में प्रवेश करने से रोका जाएगा

सूरत, 13 नवंबर गुजरात के सूरत शहर में नगर निकाय ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक न लेने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों जैसे कि बगीचों, चिड़ियाघरों में जाने और शहर की बसों में यात्रा करने से रोक दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूरत नगर निगम आयुक्त बी. पाणि ने बताया कि शहर में कम से कम 6.68 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है जबकि उनकी दूसरी खुराक लेने का समय बीत चुका है।

उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक बगीचों, पार्कों, चिड़ियाघरों, एक्वेरियम, विज्ञान केंद्रों आदि में प्रवेश तथा बीआरटीएस बसों का इस्तेमाल करने से रोका जाएगा। नया नियम 15 नवंबर (सोमवार) से लागू होगा।

पाणि ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारे यहां अब भी करीब 6.68 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरी खुराक नहीं ली है और यह अंतर बढ़ता जा रहा है। दूसरी खुराक लेने के योग्य कुछ लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People not taking second dose of vaccine in Gujarat will be barred from entering parks, buses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे